नीमडीह: नीमडीह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यक्ष्मा रोगियों को दिया गया पोषक आहार
नीमडीह समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे लगभग 50 यक्ष्मा मरीजो के बीच पोषक आहार का वितरण किया गया. इस अवसर पर नीमडीह के एमओसी वाणी पद सिंह सरदार,दिलीप प्रमाणिक ने हाथों से पोषक आहार दिया गया. यक्ष्मा मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य हेतु पोषक आहार में मसुर दाल, मुंग, बदाम,तेल आदि दिया गया. इस अवसर पर अनंत कुमार महतो, विवेक सिंह आद