बड़वारा: बड़वारा वन क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक, वन विभाग पकड़ने के प्रयास में जुटा
Badwara, Katni | Sep 28, 2025 बड़वारा वन परिक्षेत्र के सरिया पटवारी ब्लैक कला में करीब 3 दिन से तेंदुखे की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम सकरी हो गई है और तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है बहरहाल वह पकड़ से दूर है वन विभाग की टीम तेंदुए को तुरंत पकड़ने के प्रयास में जुटा है।