विदिशा नगर: मंगलवार दोपहर बस स्टैंड स्थित मे गार्डन में पहली बार निरंकारी महिला संत समागम, एक दर्जन शहरों से धर्म प्रेमी आए
निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से पूरे देश में महिला संत समागमों के आयोजन किये जा रहै। है। इसी कड़ी में विदिशा शहर के शहनाई गार्डन में मंगलवार दोपहर 12 बजे निरंकारी महिला संत समागम का एक भव्य आयोजन किया गया। इस संतसमागम में सागर ज़ोन के अंतर्गत गुना, सागर, बीना, मंडी बामोरा, दमोह, खुरई, बंडा, की सभी संगतों से सैकड़ों महिलाएँ उपस्थित हुई