चरखी दादरी: च.दादरी में बाजरा खरीद के दौरान सर्वर की समस्या से किसान परेशान, मंडी में गुजारनी पड़ी रात
बाजरा खरीद के गेटपास जारी करने संबंधी सर्वर किसानों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। सर्वर नहीं चलने के कारण वीरवार को बाजरा लेकर पहुंचे करीब दो दर्जन किसानों को मंडी में ही रात काटनी पड़ी। वहीं, शुक्रवार को भी एक गेटपास कटने के बाद सर्वर ठप हो गया और दोपहर बाद तक बंद रहा जिसके चलते किसानों को दूसरे दिन भी अपनी फसल बेचने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।