बल्ह: नेरचौक में जीएसटी बचत उत्सव, विधायक इंद्र सिंह गांधी ने व्यापारियों से किया संवाद
Balh, Mandi | Sep 28, 2025 बल्ह उपमंडल के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने रविवार शाम 4 बजे नेरचौक बाजार में जीएसटी बचत उत्सव के अवसर पर व्यापारियों से संवाद किया। इस मौके पर उनके साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में “NextGenGST” विषय पर चर्चा करते हुए विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि जीएसटी दरों में की गई कमी से समाज के सभी वर्गों को राहत मिलेगी और यह ऐति