जनपद कासगंज के सहावर तहसील क्षेत्र के बधारी खुर्द के रहने वाले एक व्यक्ति कुछ दिन पूर्व गुमशुदा हो गया था वहीं अब युवक वापस आ गया है,जिसने गंजडुंडवारा के एक युवक पर धोखे से गुजरात ले जाने का आरोप लगाया ,बता दें पीड़ित के परिजन बीते दिनों से लापता युवक की तलाश कर रहे थे ,वहीं अब लापता युवक अपने घर बधारी खुर्द आ गया है ।