मलसीसर: हरियाणा के सुपर स्टार सिंगर दिलेर खरकिया मंडावा पहुंचे, 'बंदूक बटें भंडारा में' गाने की शूटिंग शुरू
हरियाणा के सुपर स्टार सिंगर दिलेर खरकिया मंडावा में अपने अपकमिंग सांग 'बंदूक बटें भंडारा ' की शूटिंग के लिए आए हुए हैं। मंडावा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर गाने की शूटिंग जारी है। गाने के बोल व शीर्षक के अनुसार शूटिंग के दौरान बैकग्राउंड कलाकार हाथों में बंदूकें लिए हुए नजर आए। सिंगर खरकिया व उनकी टीम ने बताया कि जल्द ही सॉन्ग रिलीज होने वाला है।