सतना के पिपरोखर मे रंजिश के चलते प्यारेलाल कुशवाहा रविंद्र कुशवाहा पुष्पेंद्र कुशवाहा प्रदीप कुशवाहा सहित एक दर्जन दबंग गांव के एक घर में घुसकर संजय साकेत अर्जुन साकेत आकांक्षा साकेत पर लाठी डंडे से हमला कर दिया । मारपीट में घायल तीनों को शनिवार रात 10 बजे सतना जिला अस्पताल लाकर भर्ती कर दिया गया है । नागौद पुलिस घटना की पूछताछ कर हमलावरो को तलाश रही है ।