बालाघाट: जिला अस्पताल में 2 साल बाद एक्स-रे फिल्म की किल्लत खत्म, मरीजों को फोटो पेपर पर रिपोर्ट मिलने से राहत
जिले के सरकारी अस्पताल में लंबे समय से चल रही एक्स-रे फिल्म की कमी से मरीजों को अब राहत मिली है। पिछले 2 वर्षों से मरीजों को फिल्म के बजाय मोबाइल पर एक्स-रे फोटो दिखाकर उपचार किया जा रहा था, जिससे खासतौर पर ग्रामीण व एंड्रॉइड फोन न रखने वाले मरीजों को भारी परेशानी होती थी। अब अस्पताल प्रबंधन ने एक्स-रे रिपोर्ट फोटो पेपर पर प्रिंट कर देना शुरू किया है।