मानपुर: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अक्टूबर तक सफारी की 80% ऑनलाइन सीटें बुक, पर्यटकों में उत्साह
Manpur, Umaria | Sep 21, 2025 बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे पार्क सफारी के लिए तीनो जोन के लिए अक्टूबर तक की ऑनलाइन कोटे की 80 प्रतिशत सीटें बुक हो चुकी है जबकि पार्क खुलने मे अभी 10 दिन बाकी है।वहीं पार्क सफारी को लेकर पर्यटको मे काफी उत्साह है।बांधवगढ़ के तीनो कोर जोन ताला,मगधी और खितौली मे सुबह व शाम की शिफ्ट मिलाकर कुल 147 सीटें निर्धारित हैं। इसमें 75 सुबह और 72 शाम की सीटें शामिल है।