शहडोल वन विभाग ने खैर-सागौन तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी टीपी से जुड़े देशव्यापी नेटवर्क का खुलासा किया है। बुढ़ार व अलग-अलग स्थानों से लाखों की अवैध लकड़ी जब्त हुई, जिस पर अशोक अवस्थी और सुनील अवस्थी पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में दक्षिण वन मण्डल की डीएफओ श्रद्धा पेंद्रे ने रविवार की दोपहर 2 बजे लगभग दी जानकारी।