हाटा: कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था का समंदर, घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, दीपों की रोशनी में नहाए हेतिमपुर और फैलहा घाट
कार्तिक पूर्णिमा पर कुशीनगर के फैलहा धाम और हेतमपुर घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने पवित्र जल में डुबकी लगाकर भगवान विष्णु और शंकर की आराधना की। दीपदान से घाटों पर जगमगाहट फैल गई। “हर हर महादेव” के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिभाव और आस्था में सराबोर नजर आया।