सांगानेर: जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मोबाइल स्नेचर, हरकेश और मुकेश, को किया गिरफ्तार
राजधानी जयपुर में एसीपी आदित्य पूनिया का एक्शन जारी है.जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मोबाइल स्नेचर हरकेश और मुकेश को गिरफ्तार किया.आरोपियों से लूटे हुए 19 मोबाइल बरामद हुए.चोरी की बाइक से आरोपी वारदात को अंजाम देते थे.थानाधिकारी आशुतोष के नेतृत्व में कार्रवाई की गईं.सब इंस्पेक्टर श्याम प्रकाश, अमर सिंह, की मुख्य भूमिका रही.