गुना नेशनल हाईवे 46 धरनावदा थाना क्षेत्र के गादेर घाटी पर गुना से कुंभराज की तरफ जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। 10 जनवरी शाम को मिली जानकारी में ट्रक में धनिया की डस्ट की बोरिया भरी थी ट्रक पलटने से बोरी सड़क पर बिखर गई कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित हुआ। ट्रक के चालक को पैर में ओर अन्य छोटे लगी है। ट्रक चालक सुरक्षित है। मौके पर पुलिस पहुंची।