बलरामपुर: नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही तेज, नगर पालिका अध्यक्ष ने 72 घंटे में स्वयं टीन शेड हटाने का आग्रह किया
गुरुवार 11बजे नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने जिला अधिकारी व अपर जिला अधिकारी से वार्ता कर स्थिति की समीक्षा की। वार्ता के उपरांत चेयरमैन द्वारा नगर के सभी व्यापारी बंधुओं से 72 घंटे के भीतर अपने-अपने टीन शेड या अन्य अतिक्रमण स्वयं हटाने का आग्रह किया गया है।चेयरमैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अनुसार कार्य होगा।