तिरोड़ी: दानवीर राणा हनुमानसिंह की मनाई गई जयंती, ट्रस्ट ने ग्राम पंचायत कोयलारी को डेड बॉडी फ्रीजर भेंट किया
जिले के दानवीर स्व. राणा हनुमान सिंह की 111 वीं जन्म जयंती रविवार को मनाई गई. श्री राणा हनुमान सिंह फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा मॉयल नगरी तिरोड़ी के खांदीटोला में अशोक सिंह सरस्वार के निवास में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। ट्रस्टी विजय सिंह सरस्वार और राजपूत क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों की कोयलारी पंचायत को डेड बॉडी फ्रीजर भेंट किया गया है।