रानीश्वर: रानीश्वर के मकरमपुर मौजा में गोचर भूमि पर सड़क निर्माण कंपनी का कब्जा, ग्रामीणों में नाराज़गी
शुक्रवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर से सटे मकरमपुर मौजा की खाता संख्या 01, दाग 431 स्थित गोचर भूमि पर दुमका की एम/एस पेविंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्लांट बैठाकर अतिक्रमण किए जाने का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान कृष्णा दास को पूछने पर बताया कि इसके लिए कंपनी ने ग्रामीणों के दो टोलों के लोगों को 25 हजार रुपये में तीन वर्षों के लिए उक्त जमीन...