बबेरू: बबेरू मध्य सेवा सहकारी समिति में खाद के टोकन लेने को लेकर सैकड़ों किसानों की लगी लंबी लाइन, किसान परेशान
Baberu, Banda | Nov 10, 2025 बबेरू कस्बे के बांदा रोड स्थित मध्य सेवा सहकारी समिति के आज सोमवार की सुबह से किसानो ने खाद्य के टोकन लेने को लेकर सैकड़ो की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। लेकिन 10:00 बजे तक मध्य सेवा सहकारी समिति का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी नहीं पहुंचा, वहीं किसानों की लम्बी लाइन लगी रही। वहीं खेतो की किसानों ने बताया कि समय से खाद नहीं मिलेगी तो हमारी बुवाई नहीं हो पाएगी।