आज रविवार को दोपहर 3 बजे के करीब दुमका के एलआईसी कॉलोनी स्थित सारजोम बेड़ा क्लब में सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी शरीक हुई। सोहराय मिलन समारोह में चार चांद तब लग गया जब विदेशी मेहमान भी मांदर की थाप पर कदम ताल करने लगे। इन दिनों नॉर्वे से युवाओं की टोली दुमका भ्रमण पर पहुंचे है।