परबत्ता: सावन की चौथी सोमवारी को विभिन्न गांवों के शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, जयकारे लगा किया जलाभिषेक
विभिन्न गांवों के शिवालयों में सावन की चौथी सोमवारी को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई, जहां हर हर महादेव, जय महादेव, बोल बम के जयकारे लगा आस्था एवं भक्ति के साथ जलाभिषेक किया। खासकर डुमरिया बुजुर्ग भगवती मंदिर के गर्भगृह में बनी शिवालय, नयागांव स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर, माधवपुर स्थित शिव मंदिर आदि में हर-हर महादेव, जय ओम शिवकारा की गूंज सुनाई दी।