मऊ: सरधुवा के बरद्वारा निवासी ग्रामीण ने ग्राम प्रधान पर अपात्र लोगों को पीएम आवास सत्यापन करने का लगाया आरोप
Mau, Chitrakoot | Sep 15, 2025 सरधुवा के बरद्वारा नि०ग्रामीण उर्गेश ने ग्राम प्रधान पर अपात्र लोगों को पीएम आवास सत्यापन करने का आरोप लगाया है।और मामले की शिकायत लेकर आज सोमवार की दोपहर 1बजे डीएम कार्यालय पहुंचा है,ग्रामीण ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा अपात्र लोगों के पीएम आवास का सत्यापन किया गया है,उसने मांग की है कि जांच कर अपात्र लोगों का पीएम आवास लिस्ट से नाम विच्छेदन किया जाए।