अंजड़: अंजड़ की समर्पण सेवा संस्था ने मानसिक विक्षिप्त युवक को आशा आश्रय गृह पहुंचाया
Anjad, Barwani | Nov 11, 2025 अंजड की समर्पण सेवा संस्था ने एक बार फिर उदारता का परिचय देते हुए नगर के रहने वाले एक मानसिक युवक को आशा आश्रय गृह पहुंचाया गया है।आज मंगलवार सुबह 9 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार अंजड निवासी युवक भैय्यू जो कि स्थानीय निवासी होकर जिसे मानसिक उपचार की आवश्यकता थी जो अकेले ही रहता था। गत कुछ दिनों से उसकी तबीयत भी नासाज बनी हुई थी।