नसीराबाद: नसीराबाद में लाखों के झूले, बच्चों की सूनी हंसी, उद्घाटन के इंतजार में बंद पड़े पटेल उद्यान के सपने
क्षेत्र के लोगों ने शुक्रवार शाम 7 बजे बताया कि केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन स्थानीय निकाय छावनी परिषद द्वारा नसीराबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान में सौंदर्यकरण कराया जा रहा है। करीब दो महीने पहले बच्चों की मांग पर लाखों रुपये खर्च कर रिपसपटी, चकरी सहित आकर्षक झूले लगाए गए। झूलों के लगते ही बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन उद्घाटन नहीं होन