रतलाम नगर: रतलाम न्यायालय का फैसला: माँ-बेटे को आजीवन कारावास, पति की हत्या में थे शामिल
रतलाम एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर मोहल्लेवालो से विवाद कर घर आये पति की गला दबाकर हत्या कर लाश को अमृतसागर तालाब मे फेकने वाली पत्नी और बेटे को न्यायलय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई. शनिवार रात प्रेस नोट जारी कर 10:30 अपर लोक अभियोजक एवं शासकीय अधिवक्ता समरथ पाटीदार ने बताया कि 20 अक्टूबर 2020 को अभियुक्त रूबीना द्वारा थाना माणक चौक में सूचना दी...