निघासन: निघासन तहसील क्षेत्र के ग्रंट नंबर 12 गांव के 130 घर शारदा नदी के आगोश में समाए, सड़क किनारे खुले आसमान तले जी रहे लोग
निघासन इलाके के ग्रंट नंबर 12 गांव में शारदा नदी का कटान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक करीब 130 घर नदी की धारा में समा चुके हैं और पूरा गांव ही संकट में आ गया है। हालात ऐसे हैं कि तेजना, प्रकाश, अनिल, कौशल, रोशन, विनोद, संजय और अच्छेलाल जैसे ग्रामीणों की झोपड़ियां नदी में बह गईं। मजबूरी में प्रभावित परिवार सड़क किनारे खुले आसमान के जीवन गुजार रहे हैं।