तखतपुर: यूपीएससी एपीएफसी परीक्षा में बिलासपुर के 6 केन्द्रों पर 2316 परीक्षार्थी शामिल हुए, यूपीएससी की एपीएफसी और ईओ की परीक्षा
शनिवार को शाम 4:00 बजे दी गई जानकारी, यूपीएससी एपीएफसी परीक्षा कल,बिलासपुर के 6 केन्द्रों में 2316 परीक्षार्थी शामिल, बिलासपुर में यूपीएससी की एपीएफसी और ईओ परीक्षा 30 नवंबर को होगी, जिसमें 2316 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक आयोजित होगी। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बैठक लेकर केंद्राध्यक्षों को दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन होगा।