कायमगंज: कस्बा कम्पिल स्थित शिव मंदिर से ₹27,000 और 12 चांदी के सिक्के चोरों ने की चोरी, फूलों की दुकान से भी नगदी ले गए
थाना व कस्बा कम्पिल स्थित शिव मंदिर का देर रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंदिर के पुजारी पंडित शिवशरण मिश्रा रामलीला देखने गए थे। वह मंदिर परिसर में बने कमरे में रहते हैं। सुबह जब वह मंदिर पहुंचे। तो गेट का ताला टूटा मिला। कमरे का ताला भी टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था। चोर अलमारी से ₹27000 की नगदी 12 चांदी के सिक्के चुरा ले गए।