साहित्य भवन देवरी की धरोहर, संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी: जस्टिस चौबे देवरी। देवरी के प्रसिद्ध साहित्यकार शिव सहाय चतुर्वेदी साहित्य भवन में आयोजित बैठक में हाईकोर्ट जबलपुर के न्यायाधीश रामकुमार चौबे ने साहित्य भवन को नगर की अमूल्य धरोहर बताते हुए इसके संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने भवन के संचालन के लिए समिति गठन और वर्षभर में हर एक-दो माह में साहित्यिक व शैक्