रामगढ़/ शिव मंदिर प्रांगण में शनिवार 7, 00पीएम के शिव शिष्य संस्थापक हरिंदानंद जी के जन्म दिवस पर शिवचर्चा एंव भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया।शिव भक्तों ने अपने भजन प्रवचन में कहा कि भगवान शिव को गुरु बनाने के लिए तीन सुत्र को अपनाया जा सकता है जिसमें शिव से प्रति दिन दया मांगना,शिव चर्चा करना,और नमः शिवाय का जाप करना है बस आपका गुरु शिव बन जायेंगे।