नाहन: सेवा पखवाड़ा के तहत कौंला वाला भूड़ में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित, आपदा प्रभावित 120 लोगों को राहत किटें वितरित की गईं
Nahan, Sirmaur | Sep 21, 2025 रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल दें बताया कि आज कौलावाला भूड़ में चिकित्सा शिविर के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई वहीं प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के मद्देनजर यहां आपदा प्रभावित 120 लोगों को राहत किटें भी वितरित की गई। राजीव बिंदल ने चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन के लिए आयोजिकों को