फतेहपुर: हसऊपुर गांव में तालाब की जमीन पर कब्जे के विरोध में ग्रामीणों ने सदर तहसील में डेरा डालकर जताई नाराजगी
फतेहपुर के हसऊपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव का गाटा संख्या 302 और 1024 पर स्थित तालाब वर्षों से पानी भरने के कारण पूरे इलाके के लिए महत्वपूर्ण जलभराव स्थल रहा है।लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक एक व्यक्ति द्वारा तालाब की जमीन के कुछ हिस्सों पर अवैध कब्जा कर लिया गया है ।