गाज़ीपुर: जिला कारागार में बंदियों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन, 135 बंदियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण और दवाइयाँ वितरित
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संरक्षित अपराध निरोधक समिति ने 24 सितंबर बुधवार दोपहर ढाई बजे तक इस कैंप का आयोजन कराया। इस दौरान त्वचा रोग से पीड़ित 135 बंदियों का परीक्षण किया गया और उन्हें दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं। फिलहाल जिला कारागार में 663 बंदी निरुद्ध हैं। जिनमें बड़ी संख्या में दाद, खाज, खुजली और दिनाय जैसी बीमारियों से पीड़ित कैदी सामने आ रहे थे।