मंझनपुर: पड़ोसी ने बहाने से बुलाया, समदा स्थित शराब की दुकान के पास चार लोगों ने की पिटाई, मुकदमा दर्ज
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में मारपीट की घटना सामने आई। छोकरियन निवासी ओमचंद्र पुत्र शिव दानी लाल ने बताया कि उसके पड़ोसी राकेश पुत्र विश्वनाथ ने उसे बहाने से समदा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पास बुलाया। ओमचंद्र के अनुसार, जैसे ही वह वहां पहुंचा, राकेश अपने तीन अन्य साथियों के साथ मौजूद था। उन्होंने से पीटना शुरू कर दिया।