भोरंज: भरेडी में हुआ 45वीं जूनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ।
उपमंण्डल भोरंज के तहत 45वीं जूनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ साईं विजन पब्लिक स्कूल भरेड़ी में किया गया। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के लिए मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ के प्रधान मनीष शर्मा ने किया किया। इस प्रतियोगिता में 13 पुरुषों ने और 13 टीम में महिलाओं ने भाग ले रही हैं।