बाराबंकी जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र में जमीन से जुड़े एक विवाद का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता सुशील कुमार ने बताया कि उनके पिता ओमप्रकाश ने 12 नवंबर 2021 को प्रमोद कुमार से 25 फुट चौड़ी और 80 फुट लंबी भूमि का सौदा किया था। लेन-देन के दौरान 2 लाख रुपये चेक और 10 हजार रुपये नकद दिए गए थे।