पीपलदा: इटावा पुलिस ने थाना क्षेत्र में हंगामा कर उत्पात मचाते 6 व्यक्तियों को शांति भंग के आरोप में किया गिरफ्तार
Pipalda, Kota | Dec 20, 2025 कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र में 6 व्यक्तियो को हंगामा कर उत्पात मचाने पर शांति भंग में गिरफ्तार किया है। कोटा जिला ग्रामीण पुलिस कार्यालय से शनिवार शाम 5 बजे जारी प्रेस नोट में बताया कि इटावा थाना क्षेत्र में हंगामा कर उत्पात मचाने पर ओमप्रकाश माली प्रभुलाल मीणा रामेश्वर मीणा नेमीचंद केवट भीमराज बैरवा ओमप्रकाश महावर को गिरफ्तार किया गया इनके खिलाफ 126 17