गलियाकोट: गरियाता फॉलोअप शिविर में नहीं पहुंचे ग्रामीण, विधायक शंकरलाल डेचा ने अधिकारियों को फटकारा, सरकार से कार्रवाई की मांग की
गरियाता फॉलोअप शिविर में नहीं पहुंचे ग्रामीणः विधायक शंकरलाल डेचा ने अधिकारियों को फटकारा, सरकार से कार्रवाई की मांग डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की गलियाकोट पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायत गरियाता में आयोजित फॉलोअप शिविर में ग्रामीणों की कम उपस्थिति पर विधायक शंकरलाल डेचा ने अधिकारियों के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों की