काम के लालच में घर बैठे पैसा कमाने को लेकर ऑनलाइन के चक्कर में आकर शामगढ़ के रहने वाले युवक सानिध्य पिता जगदीश मुजावदिया के पुत्र सानिध्य के द्वारा ठगो के चक्कर में आकर ठगी का शिकार हो गया ।युवक को पहले लालच दिया गया। फिर ट्रायल में 738 रुपए कमाए ,बाद में₹11000 जमा किए ₹15000 कमाए, बाद में अन्य पैसों की डिमांड पर 1लाख 83000 की ठगी का शिकार हो गया