फर्रुखाबाद: उजरामऊ के पास नेशनल हाईवे पर भोजपुर विधायक का परिवार हादसे का शिकार, मारुति कार से टकराकर फॉर्च्यूनर खड्ड में गिरी
फर्रुखाबाद के भोजपुर के विधायक नागेंद्र सिंह राठौड़ के पुत्र अजय राठौर, पुत्रवधु सहित छह लोग कैंचीधाम जा रहे थे।इटावा बरेली नेशनल हाईवे पर उजरामऊ के पास परिवार हादसे का शिकार हो गया।बुधवार डेढ़ बजे करीब विधायक की फॉर्च्यूनर कार की एक मारुति कार से भिड़ंत हो गई।जिससे दोनों कार खड्ड में जा गिरी।ग्रामीणों ने फॉर्च्यूनर कार को सीधा कर लोगों को बाहर निकाला।