धमतरी: महापौर ने SIR कार्यों का लिया जायजा, समय पर और गुणवत्तापूर्ण पूरा करने के दिए निर्देश
धमतरी नगर निगम क्षेत्र में जारी विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का आज महापौर रामू रोहरा ने मराठापारा वार्ड स्थित शाला क्रमांक-3 में निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथ लेवल ऑफिसर, कंप्यूटर ऑपरेटरों तथा मितानिन दीदीयों से कार्य की वर्तमान प्रगति, फॉर्म अपडेट की स्थिति एवं ऑनलाईन एंट्री की जानकारी ली।