कालपी: कालपी में खानकाह शरीफ के सामने हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, टायर फटने से हुआ बड़ा हादसा
Kalpi, Jalaun | Dec 8, 2025 कालपी में NH 27 पर खानकाह शरीफ के सामने सोमवार शाम 5 बजे झांसी से कानपुर की ओर जा रही कार का अचानक टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया, टायर फटते ही कार असंतुलित होकर हाईवे के डिवाइडर से टकरा गई, भीषण टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वही एक भीमहिला गंभीर रूप से घायल हो गयी, बताया गया गाड़ी में कुल चार लोग सवार थे, घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।