अम्बाला: अंबाला: घायल घोड़ी को सड़क पर छोड़ा, वंदे मातरम दल ने मालिक को ढूंढकर फर्ज सिखाया
Ambala, Ambala | Oct 7, 2025 अंबाला में एक अनोखा मामला सामने आया है एक रेहड़ा चालक ने घायल घोड़ी को दयनीय हालत में सड़क पर छोड़ दिया मिली जानकारी के अनुसार जब इस मामले की सूचना वंदे मातरम दल के सदस्यों को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और घायल घोड़ी का उपचार शुरू किया और उसके बाद घोड़ी के मालिक को ढूंढा