पिंडवाड़ा: केर गांव में आदिवासी समाज के एक व्यक्ति की हत्या का मामला, शव को बुधवार देर शाम तक नहीं उठाया गया
केर गांव में आदिवासी समाज के केर कालूराम भील पर 16 अगस्त को पिता पुत्र ने हमला कर दिया था घायल कालूराम के इलाज के दौरान गुजरात के पालनपुर में मंगलवार को मौत हो गई थी पुलिस से शव को कब्जे में लेकर सरुपगंज अस्पताल मोर्चरी में रखवाया दिया था बुधवार सुबह से ही परिजन मुआवजे की मांग व परिजन के सदस्यों को नौकरी दिलाने की मांग पड़े थे जिसको लेकर सहमति नहीं बनी बुधवा