कोंच: करमाइन मोड के पास ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल
Konch, Gaya | Nov 23, 2025 आंती–ददरेजी मुख्य पथ स्थित करमाइन मोड़ के पास रविवार शाम करीब 7:30 बजे ट्रैक्टर और बाइक की सीधी टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद ग्राम करमाइन निवासी राजद युवा नेता मो. आकिब आलम वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने बिना देर किए दोनों घायलों को अपनी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच पहुंचाया, जहां उपचार जारी है।