नादौन: गपुतडियाल में कृषि विभाग ने प्राकृतिक खेती को खुशहाल किसान योजना के तहत बांटे बीज और ड्रम
रविवार को ग्राम पंचायत पुतडियाल में कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती को खुशहाल बनाने के लिए 125 किसानों को ड्रम बांटे गए। इस दौरान किसानों को बीज का भी वितरण किया गया। खेती की तरफ किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना चलाई जा रही है। इस अवसर पर किसानों को यह सामग्री वितरित की गई है ताकि वह अच्छी खेती करसकें।