रानी: रानी में नगर पालिका के चल रहे शहरी सेवा शिविर में आज भी बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लेकर विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाया
Rani, Pali | Sep 26, 2025 रानी नगर पालिका प्रशासन ने शुक्रवार शाम 5 बजे नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाएँ और सरकारी योजनाओं व सेवाओं से सीधे लाभान्वित हों अगले शिविर 29-09-2025 को वार्ड संख्या 9,10 में आयोजित किए जाएँगे प्रशासन ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे समय पर पहुँचकर अपने लंबित कार्य निपटाएँ विर की सफलता में योगदान दीय।