गांव पनहेड़ा कला स्थित इच्छापूर्ति धाम के महंत श्री राजेंद्र देव महाराज व उनके पिता के बीच चल रहे जमीनी विवाद के बीच अब राजेंद्र देव महाराज की मामी और मामा के लडके धवल डागर मीडिया के सामने आये. उन्होंने राजेंद्र के बारे में कहा कि उनके पिता के झगड़े की वजह से मात्र छह महीने की उम्र में माँ बेटे साथ असावटा गाँव आई थी.यहीं उनकी परवरिश हुई और बहुत संघर्ष करना पड़ा