चैनपुर थाना क्षेत्र के छीछवानी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक खेत में स्थित कुएं से 2 वर्षीय मासूम बच्चे का शव बरामद किया गया है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। मिली जानकारी के अनुसार, छीछवानी गांव की निवासी मनीता कुमारी अपने 2 साल के बेटे के साथ घर से निकली थी।