होशंगाबाद नगर: कंचननगर रसूलिया में स्थिति के घर से निकला कोबरा सांप, मित्र ने किया रेस्क्यू
रविवार को करीब 1 बजे सर्प मित्र रवि टंडन से मिली जानकारी के मुताबिक कंचन नगर रसूलिया में स्थित एक घर मे सांप दिखाई देने की सूचना घर मालिक के द्वारा फोन करके दी गई सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने देखा कि घर में रखी बोरियों के नीचे एक करीब 4 फीट लंबा कोबरा प्रजाति का सांप बैठा हुआ था घर मे सांप दिखाई देने से घर में रहने वाले लोगो मे हड़कंप मच गया।