जिला कलेक्टर द्वारा ग्राम राजास में उप जिला चिकित्सालय के लिए जमीन आवंटन के मामले में अब समर्थन एवं विरोध सामने आया है। ग्रामीणों ने कहा कि राजस की भूमि ही अच्छी है वहां से ग्रामीणों को भी फायदा मिलेगा। इसी प्रकार नामदेव समाज ने नावाँ में ही उप जिला चिकित्सालय बनाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। मामले को लेकर विरोध एवं समर्थन दोनों है।